खेल

अफगानिस्तान ने 173 रन का टारगेट दिया:शिवम दुबे का 22 गेंदो में अर्धशतक; भारत 149/2

अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को जीत के लिए 173 रन का टारगेट दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बना लिए है। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे क्रीज पर है। दुबे ने महज 22 बॉल में अर्धशतक पूरा किया।

वहीं, जायसवाल टी-20 करियर की चौथी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।

इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर हुए 172 रन बनाए। गुलबदीन नाइब ने 35 बॉल पर 57 रन की पारी खेली। भारत से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट से मोहाली में जीता था।

दूसरे टी-20 का स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स

2 मिनट पहले

 

शिवम दुबे का तीसरा अर्धशतक

शिवम दुबे ने 22 बॉल में अर्धशतक जमाया। यह दुबे का इंटरनेशनल टी-20 में तीसरी हाफ सेंचुरी है।

14 मिनट पहले

 

जायसवाल की फिफ्टी, दुबे ने नबी की बॉल पर जड़े लगातार 3 छक्के; स्कोर 100 पार

ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टी-20 करियर की चौथी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 28 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इसी ओवर में शिवम दुबे ने मोहम्मद नबी की बॉल पर लगातार तीन छक्के मारे।

30 मिनट पहले

 

विराट को नवीन-उल-हक ने पवेलियन भेजा; पावरप्ले में स्कोर 69/2

तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में विराट कोहली को आउट किया। इससे पहले, कोहली ने नवीन की बॉल पर चौका जमाया था। पावरप्ले के 6 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 69/2 रन रहा।

32 मिनट पहले

 

जायसवाल ने मुजीब के ओवर में जड़े चार चौके

यशस्वी जायसवाल ने 5वां ओवर लेकर आए मुजीब उर रहमान के एक ओवर में 4 चौके जमाए। इस ओवर में 19 रन बने।

37 मिनट पहले

 

नवीन-उल-हक की बॉल पर कोहली के शॉट ने हारिस रऊफ की याद दिलाई

खबरें और भी हैं...